Breaking News

घर में चल रही थी शादी, पुलिस के साथ पहुंच गई महिला आयोग की टीम, मच गया हड़कंप


देश में बाल विवाह एक अपराध है। सबसे हैरान करने वाली बात है कि दिल्ली जैसे शहर में भी अभी तक बच्चियों को बोझ समझकर नाबालिग उम्र में उनका विवाह करवाया जा रहा है। ऐसी ही एक मामला दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से सामने आया है जहां एक करीब 16 वर्षीय किशोरी का विवाह जबरन करवाया जा रहा था।दिल्ली महिला आयोग को एक अज्ञात कॉल के जरिए जानकारी मिली कि लडक़ी का विवाह समारोह चल रहा है। शिकायतकर्ता से जानकारी मिलते ही आयोग ने तुरंत एक टीम मौके पर भेजी। वहां पहुचने पर पाया गया कि लडक़ी के विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और कार्यक्रम में काफी लोग शामिल थे। आयोग की टीम ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस के साथ विवाह स्थल पर पहुंची। जब लडक़ी के परिवार वालों से लडक़ी के प्रमाण पत्र मांगे गए तो वो कागज दिखाने में काफी समय तक हिचकिचाते रहे। उसके बाद जब टीम ने लडक़ी के कागज देखे तो टीम ने पाया कि लडक़ी नाबालिग है और उसका विवाह गैर कानूनी है।टीम द्वारा लडक़ी और उसके परिवार वालों को कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया और वहां सभी के बयान दर्ज किए गए। बयान के बाद लडक़ी का मेडिकल कराया गया और घटना की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी गई। आयोग की कार्यवाही के बाद लडक़ी को शेल्टर होम में छोड़ा गया और अब लडक़ी को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया जाएगा जिसके बाद समिति के आदेशों के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘इस मामले की जानकारी हमें हमारी हेल्पलाइन 181 से मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि लडक़ी को बचाने के लिए बहुत कम समय है क्योंकि उसका जबरन विवाह करवाया जा रहा है। हमारी टीम जरा भी देर न करते हुए तुरंत मौके पर पहुंची और लडक़ी का विवाह रुकवाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा दुख होता है जब छोटी बच्चियों को इस प्रकार शादी के बंधन में बांध दिया जाता है। दिल्ली महिला आयोग सतर्क है और दिन रात दिल्ली में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की लड़ाई लड़ रहा है।’’

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o4TYO1

कोई टिप्पणी नहीं