Breaking News

इस राज्य में सब इंस्पेक्टर का पेपर हुआ था लीक, अब की गई सीबीआई जांच की मांग


असम पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) ने सीबीआई जांच की मांग की है। मामले की जांच की गति पर नाराजगी जताते हुये समिति ने यह मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की है। समिति ने प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध तथा हाल ही में लागू कृषि विधेयकों को निरस्त करने की अपनी मांग के समर्थन में किये गये प्रदर्शन में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का पुतला जलाया। समिति ने कहा कि इस घोटाले से गृह विभाग की अयोग्यता का पता चला है। इसके प्रभारी मुख्यमंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) तथा असम पुलिस की अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। जांच दल ने मामले में मुख्य आरोपी एवं पूर्व उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रशांत कुमार दत्ता को पकड़ने के लिये विभिन्न जगहों पर छापा मारा है, फिलहाल वह फरार है। पुलिस के मुताबिक इस घोटाले के संबंध में राज्य के सिंचाई विभाग तथा असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की एक महिला कर्मचारी सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गौरतलब है कि असम सरकार ने 20 सितंबर को सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द कर दी थी तथा घोटाले की जांच का आदेश दिया था। असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने पेपर लीक की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HJy6rH

कोई टिप्पणी नहीं