Breaking News

बड़ा खुलासाः चीन ने भारत के खिलाफ चली खौफनाक चाल, कर रहा है ऐसा खतरनाक काम


सीमा पर तनाव के बीच चीन ने तिब्बत के पठार से भी भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने तिब्बत से मानव रहित हैलीकॉप्टर उड़ाकर भारतीय सेना के लिए नई चुनौती पेश कर दी है। चीन निर्मित इस हैलीकॉप्टर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में यह पहली उड़ान बताई जा रही है। माना जा रहा है कि हैलीकॉप्टर को भारतीय सीमा के पास तैनात किया जाएगा। सीमांत इलाकों में हैलीकॉप्टर के जरिए सैन्य समाग्री की आपूर्ति और जासूसी के लिए अंजाम दिया जा सकता है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक एआर500सी नामक मानव रहित हैलीकॉप्टर ने दाओचेंग येडिंग एयरपोर्ट पर अपनी पहली पठारी उड़ान को पूरा किया है। दाओचेंग येडिंग एयरपोर्ट 4 हजार 411 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसे दुनिया का सबसे ऊंचा नागरिक हवाई अड्डा माना जाता है।बताया जा रहा है कि चीन की सरकारी की एजेंसी एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना निर्मित यह हैलीकॉप्टर टोह लेने, रैकी करने के अलावा, कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, परमाणु विकिरण का पता लगाने, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जंगी गतिविधि में उपयोगी साबित होगा। इस हैलीकॉप्टर को भारत से लगी सीमा पर तैनात किए जाने की योजना है। यह फिक्स्ड-विंग ड्रोन के विपरीत लचीला है इसलिए इसे उड़ान भरने के लिए छोटी सी जगह की जरूरत होगी। यह पांच किलोमीटर की रेंज में 6700 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसकी अधिकतम गति 170 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि एक बार में इसे 5 घंटे तक उड़ाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक हैलीकॉप्टर ने अपनी पहली उड़ान मई में पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के पोयांग में एक एवीआईसी बेस पर भरी थी। इस दौरान हेलिकॉप्टर ने कई प्रकार के मनुवर को भी प्रदर्शित किया था। यह हैलीकॉप्टर अधिकतम 500 किलो तक के भार को उठा सकता है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cFjViB

कोई टिप्पणी नहीं