Breaking News

बिहार में किसकी बनेगी सरकार, इनके पास है सत्ता की चाबी


बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार ‘सत्ता की चाभी’ महिलाओं और युवाओं के हाथ में होगी और यही वजह है कि इस सियासी महासंग्राम में उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बिहार में करीब 60 प्रतिशत युवा मतदाताओं की मौजूदगी और पिछले कई चुनावों से पुरुषों की तुलना में आधी आबादी (महिलाओं) के मतदान में ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से राजनीतिक दलों को यह एहसास हो गया है कि सत्ता की चाभी अब इनके ही हाथ में है। इस बार विधानसभा चुनाव में 75 लाख ऐसे युवा मतदाता हैं जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है और वे पहली बार मतदान करेंगे। इसी तरह 20 से 29 आयु वर्ग के 1.60 करोड़ और 30 से 39 आयु वर्ग के 1.98 करोड़ मतदाता हैं। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1.93 करोड़ थी। महज एक वर्ष में इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में पांच लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। इसी तरह पिछले कुछ वर्ष के चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब महिलाएं घर की चौखट को पार कर पुरुषों के दखल वाली राजनीति में भी दिलचस्पी ले रही हैं। वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में पुरुषों की तुलना में 3.4 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं मतदान के लिए आगे आईं। उस चुनाव में 51.1 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान में हिस्सा लिया। वहीं 54.5 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। महिलाओं में मतदान को लेकर बढ़ी दिलचस्पी का कारण सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का नतीजा माना गया। वर्ष 2005 में राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की सरकार बनने के बाद स्थानीय निकाय के चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण और साइकिल-पोशाक योजना जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जब राजग से अलग होकर नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे तो उन्हें महिलाओं की ताकत का एहसास था इसलिए उन्होंने उस चुनाव में ही वादा किया कि अगली बार सरकार बनने पर पूरे राज्य में शराबबंदी लागू की जाएगी। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अपना ‘‘सात निश्चय’’ जारी कर फिर से सरकार बनने पर उसे पूरा करने का वादा किया । इस सात निश्चय में महिलाओं और युवाओं को विशेष महत्व दिया गया था । इस सात निश्चय में सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण, हर घर नल का जल और शौचालय निर्माण घर का सम्मान, आर्थिक हल-युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम योजना, हर घर बिजली तथा घर तक पक्की गली और नाली के निर्माण का वादा किया गया था। शायद सरकार के वादे और पूर्व के इस फैसलों का ही असर था कि आधी आबादी ने एक बार फिर मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। उस चुनाव में 60.57 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया, वहीं पुरुषों की इसमें भागीदारी मात्र 53.32 रही। चुनाव का जब परिणाम आया तब नीतीश कुमार की अगुवाई वाले महागठबंधन ने 243 में से दो तिहाई से अधिक यानी सीट 178 सीटें जीत ली। सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने पूर्ण शराबबंदी के अपने वादे को अप्रैल 2016 में ही और सात निश्चय में किये गये अधिकांश वादे को भी पूरा कर दिया है। अब कुमार वर्ष 2020 में जब फिर से जनादेश के लिए जा रहे हैं तो इस चुनाव में उन्होंने सात निश्चय पार्ट-दो को सरकार बनने पर पूरा करने का वादा किया है। इस सात निश्चय पार्ट-दो का पहला और दूसरा निश्चय युवाओं और महिलाओं के लिए ही है। कुमार का इस बार का पहला निश्चय ‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’ है। इसके तहत युवाओं को नौकरी मिल सके इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा। कौशल विकास योजना के जरिये ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जायेगा और हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा है कि कार्य कुशलता एवं उद्यमिता के लिए एक नया विभाग भी बनाया जायेगा। उद्यमिता के लिए इस बार हर किसी की मदद की जाएगी। कुमार का दूसरा निश्चय ‘सशक्त महिला सक्षम महिला’ है। इसके तहत महिला उद्यमिता के लिए सहायता दी जायेगी। जिस तरह से अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए दस लाख रुपये तक की मदद दी जाती है उसी तरह सभी वर्ग की महिला उद्यमियों को पांच लाख रुपये का कर्ज और पांच लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा। उसमें किसी प्रकार का टैक्स भी नहीं लगेगा। इस बार इंटर पास लड़कियों को 25 हजार रुपये और स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पहले यह राशि क्रमश: 10 हजार और 25 हजार रुपये थी। क्षेत्रीय प्रशासन में भी हर जगह महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के एक दिन बाद ही राजद के नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी बेरोजगार युवाओं को लुभाने के लिए एलान किया कि राज्य में उनकी सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के फैसले पर मुहर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह उनका वादा नहीं बल्कि मजबूत इरादा है। श्री यादव लगातार बेरोजगारी को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं और उन्होंने साफ कहा है कि यह इस चुनाव का मुख्य मुद्दा होगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36hGGrQ

कोई टिप्पणी नहीं