Breaking News

4 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर अभी नहीं होगा चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने दी ऐसी दलील


भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने ‘चुनाव कराने में मुश्किलों’ के चलते असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा नहीं करने का निर्णय लिया है। असम के रंगापारा और सिबसागर, केरल के कुट्टानंद और छावेरा, तमिलनाडु के तिरुवोट्टियुर और गुडियाट्टम, पश्चिम बंगाल के फालाकटा में सीटें खाली हैं।आयोग को चुनाव कराने में कठिनाईयों और इस मुद्दे को लेकर इन राज्यों से जुड़े मुख्य सचिव या मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से सूचनाएं प्राप्त हुई थी। इसे देखते हुए, आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभाओं के सात खाली पड़ी सीटों पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है। इन राज्यों में उपचुनाव को टालने का निर्णय संभवत: कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए किया गया है।गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने नवंबर के पहले सप्ताह में 56 विधानसभा सीटों और बिहार में एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। आयोग ने कहा कि 11 राज्यों में, मणिपुर को छोड़कर, 56 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को और लोकसभा सीट के लिए 7 नवंबर को होंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी और चुनाव की पूरी प्रक्रिया 12 नवंबर से पहले पूरी हो जाएगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S5OSTI

कोई टिप्पणी नहीं