Breaking News

25 मासूम बच्चों को नाश्ते में जहर देने वाली टीचर को मिली सबसे खौफनाक सजा


चीन में 25 मासूम बच्चों को जहर देने की दोषी प्री स्कूल की एक शिक्षिका को फांसी की सजा दी गई है। इन बच्चों में से एक की उपचार के दौरान बाद में मौत हो गई थी। शिक्षिका वांग यून को हेनान प्रांत के जिआओजू इलाके से गिरफ्तार किया गया था। स्कूल में जहरीला दलिया खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। जानकारी के अनुसार पिछले साल 27 मार्च को शिक्षिका की स्कूल में अपने साथी से तकरार हो गई थी। इसी बात का बदला लेने के लिए बच्‍चों के नाश्‍ते में जहर म‍िला दिया। नाश्ता करते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई बच्चे बेहोश भी हो गए। जांच में पता चला कि शिक्षिका ने नाश्ते में दिए जाने वाले दलिया में जहर मिला दिया था। इस घटना के बाद जहां चीन में लोग स्‍तब्‍ध थे, वहीं पूरी दुनिया में यह सुर्खिया बनी।जानकारी के मुताबिक एक बच्‍चे की 10 माह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मौत हो गई थी। वांग को अपने को पति को भी उसके कप में जहर मिलाने की दोषी पाई गया था। इस घटना के बाद उसका पति भी बीमार हो गया था। कोर्ट ने कहा कि इस गंभीरतम अपराध के लिए वांग मौत की सजा की हकदार है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GmmIkV

कोई टिप्पणी नहीं