Breaking News

शनिवार को आम जनता को मिली राहत, अब इतनी रह गई है पेट्रोल और डीजल की कीमत


पेट्रोल या डीजल की कीमत में शनिवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में आज पेट्रोल 81.94 और डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। हालांकि बीते 13 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 1.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि डीजल की कीमत में पिछले 28 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।बता दें कि बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो दो दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 25 अगस्त, को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले 16 अगस्त, रविवार, से पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह कल तक जारी रही। दिल्ली में उस दिन पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद सोमवार को 16 पैसे और मंगलवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को शांति रही लेकिन गुरुवार को फिर यह 10 पैसे महंगा हो गया। शुक्रवार को यह 19 पैसे, शनिवार को 16 पैसे, रविवार को 14 पैसे, सोमवार को 13 पैसे, मंगलवार को 11 पैसे, गुरुवार को 10 पैसे और शुक्रवार को 11 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। यदि सभी को जोड़ दिया जाए तो इतने दिनों में 1.51 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। इस महीने के पहले पखवाड़े के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन को छोड़ कर शेष दिन कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की। बीते जुलाई के दूसरे पखवाड़े में देखें तो, उस दौरान भी लगातार 4 दिनों (28 जुलाई से 31 जुलाई) तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों की कीमतों को जस का तस छोड़ दिया था।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3luI9Ao

कोई टिप्पणी नहीं