Breaking News

इस छोटे से राज्य में मौत बांट रहा है कोरोना वायरस, इतनी हो चुकी है संक्रमितों की संख्या


अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों मे दो और मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या सात हो गई है, जबकि राज्य में इस महामारी के 1029 सक्रिय मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 112 नए मामले आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढकऱ 3745 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक 112 नए मामलों में से ईटानगर कैपिटल कॉम्पलेक्स से 23, पापुमे पारे से 18, सियांग से 17, वेस्ट कामेंग और लोअर सियांग से 10-10, ईस्ट सियांग से आठ, तवांग और ईस्ट कमांग से पांच-पांच,चांगलांग से चार,अंजॉ और वेस्ट सियांग से तीन-तीन, तिरप, लेपर्दा, पक्के केस्सांग से दो-दो मामले सामने आए हैं। नए मामलों में पांच को छोडकऱ बाकी सभी में लक्षण नहीं पाए गए हैं। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 88 मरीज स्वस्थ हुए जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढकऱ 2709 हो गई है।गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच राहत की बात की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 65 हजार मरीजों ने इस संक्रमण से निजात पायी है जिससे रोगमुक्त होने वालों की कुल संख्या 26.49 लाख पर पहुंच गयी है हालांकि इसकी तुलना में अधिक नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले 10 हजार से ज्यादा बढ़े हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 65,050 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या 26,48,999 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण के 76,472 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 34,63,973 हो गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 10,401 बढकऱ 7,52,424 हो गये हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EFQKz7

कोई टिप्पणी नहीं