Breaking News

दिल्ली में कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे केजरीवाल को इस रिपोर्ट से लगेगा तगड़ा झटका, जानिए कैसे


राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) फिर से पैर पसारने लगा है और नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या घटने से रिकवरी दर 89.41 प्रतिशत आ गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ मामलों की तुलना में नये मामलों में वृद्धि से सक्रिय मामले भी साढ़े 13 हजार से ऊपर निकल गए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,808 नये मामले सामने आये, जबकि 1,446 मरीज स्वस्थ हुए। राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर एक लाख 69 हजार 412 पहुंच गया। इस दौरान कोरोना वायरस को मात देने वालों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार 1,51,473 हो गया। देश में दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है, लेकिन चिंता की बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या नये मरीजों की तुलना में कम रहने से आज रिकवरी दर में कल के 89.51 फीसदी से नीचे 89.41 प्रतिशत रह गई। राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और मरीजों की जान चली गयी इसे मिलाकर यह जानलेवा वायरस से अब तक 4,389 लोगों को लील चुका है। कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में तेजी से उछाल एक और खतरे की घंटी है। आज ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढकऱ 763 पहुंच गयी जो गुरुवार को 734 थी। सक्रिय मामलों में आज 342 की वृद्धि भी ङ्क्षचता बढ़ाने वाला है। राजधानी में सक्रिय मामले गत दिवस के 13,208 से बढकऱ 13,550 पर पहुंच गये। पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच संख्या 22,933 रही। होम आइसोलेशन में 6850 और अस्पतालों में 4892 तथा शेष अन्य कोविड केंद्रों में हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ENOFB3

कोई टिप्पणी नहीं