Breaking News

देश में कोरोना महामारी के बीच पिछले 24 घंटों में आई सबसे राहत भरी खबर, जानिए कैसे


देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच राहत की बात की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 65 हजार मरीजों ने इस संक्रमण से निजात पायी है, जिससे रोगमुक्त होने वालों की कुल संख्या 26.49 लाख पर पहुंच गयी है। हालांकि इसकी तुलना में अधिक नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले 10 हजार से ज्यादा बढ़े हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 65,050 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या 26,48,999 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण के 76,472 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 34,63,973 हो गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 10,401 बढ़कर 7,52,424 हो गये हैं। देश के केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है और इनमें से छह राज्यों में यह संख्या दहाई अंकों तक ही सीमित रह गयी। इस अवधि में 1,021 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 62,550 हो गयी। देश में सक्रिय मामले 21.72 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.47 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.81 प्रतिशत है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2,489 बढकऱ 1,81,050 हो गयी तथा 331 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 23,775 हो गया। इस दौरान 11,607 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढकऱ 5,43,170 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1,982 बढऩे से सक्रिय मामले 96,191 हो गये। राज्य में अब तक 3,714 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,03,711 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1,360 की वृद्धि हुई है और यहां अब 86,366 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,368 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,27,018 लोग स्वस्थ हुए हैं। दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 52,506 हो गयी है तथा 7,052 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,49,682 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 342 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 52,651 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3294 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,57,879 मरीज ठीक हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 30,008 सक्रिय मामले हैं और 808 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 89,350 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 26,349 सक्रिय मामले हैं तथा 3073 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,24,332 लोग स्वस्थ हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 26,386 हो गये हैं और 456 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 67,826 हो गयी है । केरल में सक्रिय मामले बढकऱ 23,176 हो गये तथा 274 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढकऱ 45,854 हो गयी है। बिहार में सक्रिय मामले 18,047 हो गये हैं। राज्य में 558 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,12,452 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 14,951 हैं तथा 2976 लोगों की मौत हुई है और 74,525 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 15,063 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढकऱ 33,008 हो गयी है जबकि अब तक 1307 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 342 बढऩे से यह संख्या 13,550 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4389 हो गयी है तथा अब तक 1,51,473 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1323, राजस्थान में 1017, जम्मू-कश्मीर में 678, हरियाणा में 661, झारखंड में 381, असम में 286, छत्तीसगढ़ में 251, उत्तराखंड में 239, पुड्डुचेरी में 199, गोवा में 175, त्रिपुरा में 95, चंडीगढ़ में 45, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 42, हिमाचल प्रदेश में 33, लद्दाख में 28, मणिपुर में 27, मेघालय में 10, नागालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EKQX42

कोई टिप्पणी नहीं