Breaking News

बारिश के बाद बिहार की नौ नदियों में उफान


उत्तर बिहार के कई जिलों में हुई बारिश के बाद राज्य की नौ नदियों का जलस्तर खतरे के निशन से ऊपर पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग की ओर से बुधवार को नदियों के दैनिक जलस्तर और बाढ़ पूर्वानुमान के जारी आंकड़े के अनुसार, बिहार में गंगा नदी का जलस्तर एक स्थान पर, बूढ़ी गंडक छह, बागमती चार, अधवारा समूह, कमला बलान, कोसी और महानंदा दो-दो स्थान पर तथा गंडक और परमान नदी एक-एक स्थान पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर, गंडक नदी गोपालगंज के डुमरियाघाट में 140 सेंटीमीटर, बूढ़ी गंडक पश्चिम चंपारण के लालबेगियाघाट में 80 सेंटीमीटर, मुजफ्फरपुर के अहिरवालिया में 63 सेंटीमीटर, सिकंदरपुर में 125 सेंटीमीटर, समस्तीपुर में 186 सेंटीमीटर, रोसड़ा में 287 सेंटीमीटर और खगड़यिा में 63 सेंटीमीटर ऊपर रिकॉर्ड किया गया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fbRwQO

कोई टिप्पणी नहीं