Breaking News

बिना सैंपल दिए ही मोबाइल पर आ गई कोरोना की रिपोर्ट, मच गया हड़कंप


बिहार के भागलपुर सदर अस्पताल में बिना सैम्पल की जांच किए ही एक छात्र को निगेटिव रिपोर्ट मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने के बाद संदिग्ध मरीजों में खलबली मच गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भागलपुर शहर के एक निजी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करनेवाले जिले के गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी गांव के चन्द्रभानु कुमार ने दो दिन पहले कोरोना जांच कराने के लिए सदर अस्पताल में निबंधन कराया था। बाद में उसकी तबीयत खराब होने पर वह बिना सैंपल दिये गांव वापस लौट आया था जबकि उसके कुछ सहपाठियों ने जांच करवाई थी। सूत्रों ने बताया कि चन्दभानु कुमार के मोबाइल पर सदर अस्पताल से संदेश आया कि उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है। यह संदेश पढ़कर वह अवाक् रह गया, फिर उसने अस्पताल पहुंच कर जांच खिड़की पर कर्मी को मोबाइल में आये संदेश को दिखाया और कहा कि जब उसने जांच कराई नहीं, तो रिपोर्ट कैसे आ गई। इस पर स्वास्थ्यकर्मी चन्दभानु को डांटने लगा और चले जाने को कहा। इसके बाद छात्र ने इसकी शिकायत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) मे बने कोरोना नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के प्रशिक्षु अधिकारी दीपक मिश्रा से की। इसके बाद मिश्रा ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की और पीड़ित छात्र को आश्वासन दिया कि उसके साथ न्याय होगा। वहीं, मिश्रा ने इस बारे में संपर्क करने पर यहां बताया कि इसमें तकनीक भूल हो सकती है, फिर भी यह गंभीर मामला है। सिविल सर्जन से इस संबंध में बातचीत कर सुधार किया जायेगा ताकि ऐसी गलती दुबारा न हो। उधर पीड़ित चन्दभानु कुमार ने कहा कि छात्रावास में रहनेवाले कुछ छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अपने सहपाठियों के साथ जांच कराने के लिए सदर अस्पताल गया था और निबंधन कराने के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर वह बिना जांच कराये ही वापस लौट गया था। उन्होंने कहा क जांच कराये बिना अस्पताल से उसके निगेटिव रिपोर्ट भेजना, कर्मियों की घोर लापरवाही का प्रमाण है। यदि इसी तरह की गलती या तकनीकी चूक हुई होगी तो ऐसी कितनी झूठी रिपोर्ट लोगों को संक्रमित कर चुकी होगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30TJEi4

कोई टिप्पणी नहीं