Breaking News

अपना की रिकॉर्ड तोड़ रहा है सोना, आज इतनी हो चुकी है कीमत, उड़ जाएंगे आपके होश


सोने का भाव लगातार नया रेकॉर्ड बना रहा है। आज सोने का भाव 53844 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। अगस्त डिलिवरी वाला गोल्ड 512 रुपये की तेजी के साथ 53650 पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान यह 53844 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। गुरुवार को सोना 53138 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। आज सुबह यह 53526 के स्तर पर खुला और 53844 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। न्यूनतम स्तर 53503 रुपये है। अक्टूबर डिलिवरी वाले गोल्ड में भी 696 रुपये की तेजी देखी जा रही है। इस समय यह 53476 पर ट्रेड कर रहा है। दिसंबर डिलिवरी वाला गोल्ड 717 रुपये की तेजी के साथ 53645 पर ट्रेड कर रहा है। बाजार जानकारों का मानना है कि सोना की यह तेजी जारी रहेगी। जिस तरह से अमेरिकी डॉलर टूटा है उसके कारण बुलियन के दामों में तेजी आई है। अमेरिका की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद लोग सुरक्षित निवेश की तरफ रुख कर रहे हैं। इस हफ्ते के शुरुआत में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव आ रहा था लेकिन अब इसमें तेजी रहने के संकेत हैं। दीवाली तक भाव 56 हजार तक के लेवल को भी छू सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जल्द ही 2000 डॉलर के आंकड़े को भी छू सकता है। उधर, चांदी डिलिवरी में भी जबर्दस्त उछाल देखी जा रही है। सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 2272 रुपये की तेजी के साथ 64942 पर ट्रेड कर रही है। कारोबार के दौरान यह 65390 के स्तर तक पहुंची थी। दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 2253 रुपये की तेजी के साथ 66560 पर और मार्च 2021 डिलिवरी वाली चांदी 2605 रुपये की तेजी के साथ 67960 रुपये पर ट्रेड कर रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BJmsKC

कोई टिप्पणी नहीं