Breaking News

कोरोना के कहर के बीच इस पार्टी ने ईद के मौके पर लॉकडाउन में की छूट देने की मांग


त्रिपुरा में विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की त्रिपुरा इकाई ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में ईद उल अजहा के मौके पर ढील देने की मांग की है। पार्टी ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को बिना जाने और बिना किसी योजना के लॉकडाउन को चार अगस्त तक बढ़ा दिया है जो गुरुवार सुबह खत्म होना था। इससे पहले सरकार ने कहा था कि हर घर में स्वास्थ्य सर्वे पूरा होने तक लॉकडाउन को चार अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसको लेकर उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती शहर कैलाशहर के व्यापारियों ने भी विरोध जताया है। माकपा ने बयान जारी कर कहा, पार्टी राज्य सचिव ने इस ओर ध्यान दिया है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस की आड़ में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। हम सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा करते है और लॉकडाउन के साथ धारा 144 तथा अन्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग करते हैं। माकपा ने सरकार पर कोरोना की स्थिति को सही से नहीं संभालने का आरोप लगाते हुए सरकार की आलोचना की और कहा कि अनुचित लॉकडाउन के कारण जिन लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है, सरकार उन लोगों को आजीविका के उचित अवसर उपलब्ध कराये। वही ईद की पूर्वसंध्या पर बड़ी संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए निकले, लेकिन अचानक लॉकडाउन की घोषणा से बाजार फिर से बंद करने पड़े, जिसकी वजह से ईद के मौके पर व्यापारियों द्वारा लाया गया सामान पूरी तरह बिक नहीं सका। कैलाशहर के एक व्यापारी रमाकांत पॉल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अब व्यापारियों को सामान को बेचने के लिए छह महीनों का इंतजार करना पड़ेगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XbKi9i

कोई टिप्पणी नहीं