Breaking News

कोरोना काल के बीच आ गए 12वीं के नतीजे, ऐसे चैक करें अपना परीक्षा परिणाम


त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। इस बार 12वीं कॉमर्स में 78.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स में 79.52 फीसदी और साइंस में 89.85 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसके अलावा बोर्ड मदरसा, आमिल, फाजिल आर्ट्स के नतीजे भी जारी किए गए हैं। रिजल्ट www.tbse.in, www.tripura.nic.in, https://ift.tt/1tKc4RT पर चेक किए जा सकेंगे। इस साल करीब 26400 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। वहीं दसवीं के पुराने सिलेबस की परीक्षा में 211 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 100 स्टूडेंट्स आलिम की परीक्षा में शामिल हुए थे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fdD6j9

कोई टिप्पणी नहीं