Breaking News

लॉन्चिंग से पहले Oppo Reno 4 और Reno 4 Pro के फीचर्स का हुआ खुलासा

नई दिल्ली। Oppo Reno 4 Series के तहत जल्द ही Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro को लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Reno 4 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। Oppo Reno 4 Series को हाल ही में चीन की बैंचमार्किंग साइट TENAA पर देखा गया है, जहां फोन के कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। TENAA के मुताबिक, Oppo Reno 4 सीरीज में वर्टिकल डिजाइन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा।

Oppo Reno 4 फीचर्स

फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ 2.5D एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। हैंडसेट एंड्राइड 10 आधारित ColorOS 7.1 पर काम करेगा। फोन में स्पीड के लिए Snapdragon 765G चिपसेट का इस्तेलाम किया जाएगा। Oppo Reno 4 को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दिया जाएगा। फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इसमें पहला 32-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में पावर के लिए 4000एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा।

Tiktok Vs Mitron: 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हुआ ये भारतीय ऐप, जानें कैसे करें इस्तेमाल

सबसे ज्यादा बिकने वाले Samsung Galaxy A51 8GB रैम Variant लॉन्च, जानिए कीमत

Oppo Reno 4 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इसके सभी फीचर्स में Oppo Reno 4 जैसे ही होंगे। अगर स्क्रिन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। फोटो के लिए रियर में पहला कैमरा 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 12-मेगापिक्सल और तीसरा 13-मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा हो सकता है। वहीं फ्रट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZCgTY6

कोई टिप्पणी नहीं