Breaking News

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition लॉन्च, सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे

नई दिल्ली। चीन स्मार्टफन कंपनी वीवो ने Oppo Ace 2 EVA Limited Edition को लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन अन्य हैडसेट से देखने में काफी स्टाइलिश है। फिलहाल इस हैडसेट को चीन में ही पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द अन्य देशों में भी इसे लॉन्च किया जाएगा। चीन में Oppo Ace 2 EVA को सिर्फ 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत CNY 4,399 ( करीब 46,500 रुपये ) रखी गयी है। फोन की प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गयी है और सेल ( Oppo Ace 2 EVA Sale ) के लिए 1 जून को पेश किया जाएगा। बता दें कि इस नए एडिशन की सिर्फ 10,000 यूनिट्स ही बेची जाएगी। बता दें कि कंपनी ने Oppo Ace 2 को April 2020 में लॉन्च किया था।

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। स्पीड के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Android 10 पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40W Air VOOC wireless फास्ट , 10W reverse wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

गर्मी में AC चलाने के बाद भी बिजली का बिल आएगा आधा, जानें कैसे

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition Camera

फोटोग्राफी के लिए Oppo Ace 2 EVA Limited Edition के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस , तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और मोनोक्रोम लेंस कैमरा दिया गया है। फ्रंट में वीडियो व सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। ग्राहक फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें aurora silver, moon rock gray और fantasy purple कलर शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MbuBcx

कोई टिप्पणी नहीं