लॉकडाउन खुलने से पहले ही चली पहली स्पेशल ट्रेन, तेलंगाना से झारखंड पहुँचे लोग
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन आज से दो दिन बाद खुलने वाला है। लेकिन सख्त नियमों के बाद भी लॉकडाउन खुलने से पहले ही ट्रेन चला दी गई है। आपको बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूर और छात्रों के लिए रेलवे ने पहली स्पेशल ट्रेन खोल दी है। कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार स्पेशल ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई। बता दें कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए ये सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेलंगाना से खुली इस स्पेशल ट्रेन के 24 डिब्बों में लगभग 1200 प्रवासी हैं। ट्रेन आज सुबह 4:50 बजे तेलंगाना के लिंगरपल्ली से खुली है, जो झारखंड के हटिया जा रही है। जैस कि हम जानते हैं कि फंसे मजदूरों और छात्रों की घर वापसी के लिए राज्यों द्वारा केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिनमें से राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों ने केंद्र से विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रवासियों की घर वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इन्होंने कहा कि फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी किए जाएं।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VTUoeN
कोई टिप्पणी नहीं