Breaking News

तालाबंदी में निजी स्कूल लेंगे सिर्फ 50 फीसदी फीस, सरकार ने दिए आदेश


मिजोरम सरकार ने आदेश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान सभी निजी स्कूल अभिभवकों से पूरी फीस ले रहे हैं अभिभावकों की इस समस्या का समाधान करते हुए सरकार ने निजी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह सिर्फ लॉकडाउन में 50 फीसदी ही स्कूल फीस लेंगे। शिक्षा विभाग ने इसकी घोषणा कर दी है। शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह फैसला शिक्षा विभाग के अधिकारियों और मिजोरम के इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक लागू है। लॉकडाउन की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बता दें कि इस फैसले से पहले अभिभावकों की तरफ से शिक्षा विभाग के सामने लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस में छूट देने की मांग रखी गई थी। अधिकारी ने बताया कि जिन स्कूलों ने अभिभावकों से अप्रैल महीने की पूरी फीस ली है वो स्कूल अब मई की फीस नहीं लेंगे। बैठक की अध्यक्षता सूबे के शिक्षा मंत्री लालचंदमा राल्ते ने सभी निजी स्कूल मालिकों से छात्रों और उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण होने वाली समस्याओं को समझने की अपील की है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yq8egi

कोई टिप्पणी नहीं