Breaking News

देश में कुल 45,356 संक्रमित, 1490 लोगों की मौत


देश में कोरोना वायरस का बढ़ता ही जा रहा है। इसी के साथ संक्रमण काफी गंभीर रूप रिकॉर्ड तोड़ रहा है। हाल ही में कोरोना के 2900 नए मामले सामने आए है। जिससे अभी तक देश में कुल मरीजों की संख्या 45 हजार 356 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल ऐक्टिव केस 42000 है। खबर मिली है कि कल देश में कोरोना की वजह से 99 लोगों की मौत हो गई है। जिससे कोरोना संक्रमित मृतकों का कुल आंकड़ा 1490 हो गया है। वहीं 12 हजार 763 मरीज हो चुके हैं। तमिलनाडु अब महाराष्ट्र के बाद दूसरा राज्य कोरोना का केंद्र बन गया है, जहां एक दिन में कोरोना वायरस के 500 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 771 केस, तमिलनाडु में 527 केस, गुजरात में 376 केस, दिल्ली में 349 केस, राजस्थान में 175 कोरोना के केस हैं। हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि पंजाब में कोरोना का हमला बहुत ही खतरनाक हुआ है। यहां भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। यहां नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं के संक्रमित होने की संख्या 300 से ज्यादा बताई जा रही है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में कोरोना के 132 केस सामने आए, जिसमें से नांदेड़ से लौटे 124 श्रद्धालु भी शामिल हैं। सरकार से मिले आंकड़ों को अनुसार यहां कुल केस 1232 हो गए हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L2XeYR

कोई टिप्पणी नहीं