Breaking News

बेहद खौफनाक हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड मौतें, 3900 नए मामले


देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामलों और मौत के आंकड़ों में सबसे बड़ी उछाल देखी गई है। इस दौरान 3900 कंफर्म केस सामने आए और 195 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ देश में कोरोना का कंफर्म मामलों की संख्या बढ़कर 46 हजार को पार कर गई है। वहीं, अबतक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है। अब रिकवरी रेट 27.41 फीसदी हो गया है।गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के वतन वापसी की प्रक्रिया 7 मई से चरणबद्ध तरीके के शुरू की जाएगी। इस काम में भारत सरकार नौसेना की भी सहायता लेगी। जानकारी के अनुसार, लोगों को वापस लाने के लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल को भी तैयार कर लिया गया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3b6G8DK

कोई टिप्पणी नहीं