देश में 1,783 की मौत, 50,000 के पार संक्रमितों की संख्या
भारत में कोरोना के कारण से हालात बहुत ही बुरे होते जा रहे हैं। इसके कारण से हर जगह कोहराम मचा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है और 1783 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं। वैसे तो कोई भी देश सकी वैक्सीन बनाने में नाकाम रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बुद्ध पूर्णिमा समारोह के अवसर पर लोगों को संबोधित करेंगे। संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। बता दें कि यह वर्चुअल कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। खास बात हैं कि यह आयोजन पीड़ितों और कोरोना से जंग में के फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान के लिए है।मीडिया रिपोर्ट से खबर मिली है कि इटली और इजरायल जैसे देशों ने इस वायरस को खत्म करने वाली वैक्सीन बनाने का दावा किया है। हालांकि यह दावा कितना सही है, इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल हैं। दुनिया कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ढ़ाई लाख से पार बताई जा रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या भी 32 लाख के करीब है।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c75CCt
कोई टिप्पणी नहीं