Breaking News

Superstar Singer: असम के हर्षित नाथ, प्रीति भट्टाचार्य ने मचाया धमाल, मिली खूब तारीफें


सोनी टीवी (sony tv) पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर (Superstar singer) में असम के शिवसागर के रहने वाले 10 वर्षीय हर्षित नाथ (Harshit Nath) ने कोलकाता की रहने वाली प्रीति भट्टाचार्य के साथ धमाल मचा दिया। दोनों बच्चे 14 सितंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में जब हम जवां होंगे और कल की हंसी मुलाकात के लिए गाने पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी। इस एपिसोड में देओल परिवार की तीन पीढ़ी नजर आई। शो में धर्मेंद्र, सनी देओल, करण देओल की फिल्म प्रमोशन के लिए आए थे। यह शो का 23वां एपिसोड है। दोनों बच्चों के परफॉर्मेंस के बाद अपने कमेंट में धर्मेंद्र ने कहा, बहुत अच्छा! हीरो अच्छा हिरोइन उससे भी अच्छा गा रही थी। ऐसा लग रहा था किसको देखूं। ये जो मुरकियां ले रहे थे आहाहा। मजा आ गया। बहुत अच्छा गाया बच्चों। उसमें लाइफ थी, लग रहा था मन से, दिल से, आत्मा से गा रहे हैं आपलोग। इसके बाद सनी देओल ने कहा, दोनों का जो एटीट्यूड था न पूरे गाने में, मेरे को नहीं लगता है कि मैंने भी बेताब में वो एटीट्यूड रखा होगा। बहुत बढ़िया कर रहे थे दोनों। तुम इतने प्यारे बच्चे हो मैं साथ में अपने घर ले चलूं आप दोनों को। बहुत-बहुत अच्छा। वहीं अल्का याग्निक ने कहा, तुमलोग एकदम परफेक्ट सिंक में हो। गाना, एक्शन, एक्सप्रेशन और जो तुम्हारी जोड़ी लगती है न कमाल की लगती है। इसके साथ ही धर्मेंद्र सहित तीनों जजों ने हर्षित और प्रीति के हुनर पर मुहर लगा दी। फिल्म प्रमोशन के लिए शो में आए देओल परिवारबॉलिवुड स्टार धर्मेंद्र ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जब वह सिंगिंग रिऐलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में पहुंचेंगे, तो एक भावुक कर देने वाला किस्सा उनका इंतजार कर रहा होगा। धर्मेंद्र इस शो में अपने बेटे सनी देओल और पोते करण देओल के साथ पहुंचे थे। करण फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलिवुड में कदम रखने जा रहे हैं और धर्मेंद्र व सनी उसी के प्रमोशन के लिए सुपरस्टार सिंगर में पहुंचे। यह एपिसोड इस हफ्ते दिखाया जाएगा, लेकिन इससे पहले इसका एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें धर्मेंद्र को उनके गांव, उनके बचपन और दोस्तों का एक प्यारा सा विडियो दिखाया जाता है, जिसे देखकर धर्मेंद्र अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाते और फफक कर रोने लगते हैं। बता दें कि धर्मेंद्र के गांव का नाम साहनेवल है, जोकि लुधियाना से 10 किलोमीटर दूर स्थित है और अब एक कस्बे का रूप ले चुका है। इस विडियो में धर्मेंद्र के बचपन की एक फोटो भी दिखाई गई, जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं। उस पुल का जिक्र भी विडियो में किया गया, जिसपर बैठकर धर्मेंद्र मुंबई आकर हीरो बनने का सपना देखते थे। इन्हीं पलों की यादों ने धर्मेंद्र और बाकी सभी को भावुक कर दिया। फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं हर्षित के पिताबता दें कि हर्षित के पिता फुटपाथ पर वेजिटेबल बेचते हैं। शो में हर्षित चप्पल पहनकर आए थे। हर्षित के पिता 250 रुपए हर रोज कमाते हैं। वे अपने घर का किराया 1500 रुपए देते हैं। उनके पास उतने पैसे नहीं हैं कि वे हर्षित को अच्छी परवरिश दे सकें। लेकिन हर्षित इतना टैलेंटेड है कि उसके छोटे से घर की दीवार ट्रॉफियों से भरी हुई हैं। हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली हैं जजगौर हो कि यह बच्चों का सिंगिंग रियलिटी शो है। इसके 15 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल किए गए हैं। इसके जजों में हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली हैं। वहीं शो के एंकर जय भानुशाली हैं। शो को गुरु-शिष्य के कंसेप्ट पर तैयार किया गया है। जिसमें चार गुरु को रखा गया है। जिनमें ज्योतिका तंगरी, सलमान अली, नितिन कुमार और सचिन वाल्मीकि शामिल हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d0YUhA

कोई टिप्पणी नहीं