Breaking News

Coronavirus: कोरोना के इलाज में मौत दे सकती है प्लाज्मा थेरेपी


कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक शोध में ज्ञआत हुआ कि प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सकता है। कई लोगों को इससे इलाज करने की तैयारियां चल रही है। लेकिन आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल के प्रति बढ़ते अति उत्साह को लेकर आइसीएमआर ने राज्य सरकार को सावधान किया है। आइसीएमआर ने कहा कि बिना सोचे-समझे प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज मरीज के लिए घातक हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी कितना कारगर है, इसके सबूत जुटाने के लिए आइसीएमआर ने राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन शुरू किया है और उसके नतीजे आने तक इसके अंधाधुंध प्रयोग से बचने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसके इलाज के लिए विभिन्न शोध कर रहे हैं, जिनमें प्लाज्मा थेरेपी भी एक है। अभी भी कोई प्रमाण नहीं है कि इसके इलाज से कोरोना का मरीज पूरी तरह ठीक हो जाएगा। बता दें कि यहां तक कि अमेरिका की फेडरल ड्रग एजेंसी भी इसे एक प्रायोगिक थेरेपी के रूप में देख रहा है। ध्यान दें कि आइसीएमआर ने इसके लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा कि प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने के पहले उसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से जरूरी इजाजत लेनी पड़ेगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Yb6IJk

कोई टिप्पणी नहीं