Breaking News

बीजेपी ने नहीं मानी मोदी की अपील, दीप की जगह निकाला मशाल जुलूस


देश में लॉकडाउन जारी है और सभी देशवासियों ने प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील पर अमल कर रहें हैं। नरेंद्र मोदी के कोरोना से देश को बचाने के लिए रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये, मोमबत्ती जलाकर लोगों को कोरोना की जंग में शामिल होने को प्रोत्साहन किया था। इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया था लेकिन एक-दो तस्वीरें ऐसी सामने आईं जिन्होंने पीएम मोदी की नसीहत के साथ ही कोरोना वायरस के खतरे को भी ताक पर रख दिया और कोरोना के खतरे को और बढ़ा दिया है।पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्रियों ने अपने-अपने घरों में दीये और मोमबत्तियां जलाए। उसी वक्त तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ हाथों में मशाल लेकर सड़क पर उतर आए। राजा सिंह ने मशाल जुलूस निकाला और गो बैक चीनी वायरस के नारे भी लगाए। इस दौरान उन्होंने दी गई नसीहत कैंडल जलाएं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, की ही धज्जियां भी उड़ी दीं। राजा सिंह न सिर्फ समर्थकों की भीड़ लेकर सड़क पर उतर गए, बल्कि कोरोना के खिलाफ उनकी इस कोशिश में सोशल डिस्टेंसिंग का नामो-निशान भी नजर नहीं आया जिससे कोरोना का खतरा और बढ़ता हुआ नजर आया है।इस तरह की घटना के अलावा बीजेपी विधायक से जुड़ी एक घटना महाराष्ट्र के वर्धा से सामने आई है। जहां बीजेपी विधायक दादाराव केचे के आवास पर भारी भीड़ नजर आई क्योंकि दादाराव केचे का जन्मदिन था, जिस अवसर पर उन्होंने लॉकडाउन के दौरान परेशान लोगों को राशन बांटने का फैसला लिया जिसके कारम से तस्वीर भयावह नजर आई। विधायक के आवास पर बड़ी तादाद में पुरुष और महिला राशन लेने के लिए पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग यहां भी देखने को मिला।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yTeLzX

कोई टिप्पणी नहीं