Breaking News

दिल्ली में लॉकडाउन से नहीं मिलेगी कोई राहतः केजरीवाल


कोरोना वायरस का देश में अपनी जड़े जमा चुका है। दिल्ली समते की राज्य कोरोना के हॉटपॉइन्ट बन गए हैं। लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है परंतु स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है। सीएम ने फैसला किया है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। मतलब कि 3 मई के बाद लॉकडाउन खुलने पर भी लोगों को किसी भी तरह की छुट नहीं दी जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालात को देखते हुए लॉकडाउन आवश्यक है और एतिहात बरतने की आवश्यकता हैं। इसी के साथ कहा कि हॉटस्पॉट्स इलाकों में कोई छूट नहीं दी जानी चाहिए। बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में एक सप्ताह के भीतर 42 हजार रैपिड टेस्ट कराएं जाएंगे जो राज्य के सभी हॉटस्पॉट इलाकों में होंगे। इसके बाद जिन लोगों में संक्रमण की संभावना होगी, उनका फाइनल टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट देखन के बाद भी उनको आसोलेशन में रख जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zJHYOh

कोई टिप्पणी नहीं