Breaking News

खुशखबरीः चीन ने तैयार कर ली कोरोना की वैक्सिन, मरीजों को 99.9% ठीक करने का दावा


कोरोना महामारी लगभग पूरी दुनिया में फैल चुकी है। इसने हर देश में अपनी जड़े जमा ली है। जिसके चलते सारी दुनिया लॉकडाउन हो गई है। अभी तक इसकी एक भी दवा नहीं बनी थी। लेकिन तबाही के इस माहौल में चीन एक खुशखबरी दी है कि उन्होंने कोरोना का खात्मा करने के लिए हथियार बना लिया है। आपको बता दें कि बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा का दावा करने वाले देश भी COVID-19 के सामने हथियार डाल चुके हैं। लेकिन अभी जानकारी मिली है कि चीन के एक अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नैनोमटेरियल को विकसित कर लिया है जो COVID-19 को डिएक्टिवेट करने में सफल साबित हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वैज्ञानिकों ने कहा कि कोई दवा या यौगिक नहीं है बल्कि कुछ नैनोमटेरियल है। इसका मतलब है कि इस महामारी का खात्मा निश्चित है। चीनी वैज्ञानिकों जानकारी दी है कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए एक ऐसा नैनोमटेरियल बनाया है जो COVID-19 वायरस को 96.5-99.9% तक अवशोषित और निष्क्रिय कर सकता है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनिया में सात लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं साथ ही 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VMnnBh

कोई टिप्पणी नहीं