Breaking News

कोरोना विस्फोटः 24 घंटे में इतने मामले सामने, सरकार के उड़े होश


दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस जमात के बाद से देश की हालात सुधरने से ज्यादा बिगड़ गए हैं। हाल में देशभर में 224 नए मामले सामने आए हैं, और संक्रमितों की संख्या 15 सौ के पार हो गई है। अगर बात करें महाराष्ट्र की तो वहां अचानक संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के मुताबिक 49 विदेशी, संक्रमण से जान गंवाने वाले 39 लोग और पूरी तरह ठीक हो चुके 126 व्यक्ति भी शामिल हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 302 हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि तब्लीगी जमात के चलते तमिलनाडु में सबसे ज्यादा नए केस बढ़े हैं। राज्य में 57 नए मामले सामने आए हैं और इनमें ज्यादातर संख्या उन्हीं लोगों की है जो दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल थे। माना जा रहा है कि तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में राज्य के लगभग डेढ़ हजार लोग शामिल हुए थे, जिनमें से ग्यारह सौ से ज्यादा लौट आए हैं और आठ सौ लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। देश में अभी तक 42 मौते हो चुकी है। दिल्ली में निजामुद्दीन बैठक के बाद से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। बताया जा रहा है कि अगर कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा होता है तो लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VQSM5P

कोई टिप्पणी नहीं