Breaking News

लैब में तैयार नहीं हुआ कोविड-19 वायरस, ऐसा हुआ इसका इजात


कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है। सबसे ज्यादा कोरोना का कहर अमेरिका में बरसा है। यहां अभी तक 60,000 के पार लोगों की मौत हो चुकी है। और लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। इटली, स्पेन में भी कोरोना का काफी प्रकोप देखने को मिला है। जिससे सभी देशों को चीन पर गुस्सा आ रहा है। क्योंकि चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस यानी कि कोवीड-19 आया है।अमेरिका और चीन के बीच कई बार वायरस को लेकर नोकझोंक हो चुकी है। यहां तक की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को धमकी भी दी है। अमेरिका का चीन पर आरोप था कि चीन ये वायरस लैब में तैयार किया है। और इसके एक जैविक हथियार के रूप में देशों पर हमला बोल दिया है। लेकिन हाल ही में खबर मिली है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने कहा कि कोरोना वायरस मानव निर्मित या आनुवांशिक रूप से संशोधित नहीं है।इसका मतलब है कि कोरोना वायरस को लैब में तैयार नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी ये जांच जारी रहेगी वे यह पता लगाने के लिए काम करेंगे कि कोविड-19 संक्रमण किसी संक्रमित जानवर के संपर्क में आने से फैला या चीन की किसी प्रयोगशाला में दुर्घटना के कारण यह शुरू हुआ। डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस ने कहा कि व्यापक वैज्ञानिक सहमति से इत्तेफाक रखता है कि कोविड-19 वायरस मानव निर्मित या आनुवांशिक रूप से रूपांतरित नहीं है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KQtz52

कोई टिप्पणी नहीं