Breaking News

बाईचुंग भूटिया ने किया ऐसा ऐलान जो बड़े-बड़े नेता भी नहीं कर पाए, वीडियो वायरल


21 दिनों के लॉकडाउन के कारण हजारों मजदूर और गरीबों का पलायन देखने को मिला। लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूरों का सैलाब सड़कों पर उतर आया।इसी बीच भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने प्रवासी मजदूरों को छत देने ऐलान किया है। बाईचुंग भूटिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।बाईचुंग भूटिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं उन प्रवासी श्रमिकों के लिए परेशान हूं जो कोरोन वायरस और लॉकडाउन से बचने के लिए अपने-अपने घरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। मैं ऐसे कर्मचारियों को आश्रय देने के लिए सिक्किम स्थित लुम्सेय और तडोंग में अपनी बिल्डिंग देने की पेशकश कर रहा हूं और उन्हें सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का सुझाव देता हूं। मैं और यूनिटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब (USFC) उनकी मदद करेंगे।ज्ञात हो कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के 1190 से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39xBjml

कोई टिप्पणी नहीं