Breaking News

कोरोना वायरस को शरीर में घुसकर खा जाएंगा “नैनोमटीरियल”


चीन के वुहान से पैदा हुआ खतरनाक वायरस कोरोना ने सारी दुनिया में तहलका मचा रखा है। जिससे सारी दुनिया के देशों ने आपने ही घर में खुद को कैद कर दिया है। ताकी इस वायरस के संक्रमण पर काबू पाया जा सके। वैसे को लॉकडाउन करने के बाद भी कई कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया के सारे वैज्ञानिक इसको खत्म कने के लिए कई तरह के शोध कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसको जड़ से खत्म करने वाली एक भी दवा नहीं हैं। इसी बीच चीन ने खुशखबरी दी है उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया हो लेकिन इसकी वैक्सीन बनाना अभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं की गई है। यहां इस संक्रमण के 81000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 3300 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। चीन के वैज्ञानिकों ने हाल में दावा किया है कि उन्होंने वायरस को शरीर में ही नष्ट करने का नया तरीका ईजाद कर लिया है।वैज्ञानिकों ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नया हथियार बना लिया है। चीन वैज्ञानिकों ने दावा है उन्होंने एक ऐसा नैनोमटीरियल बना लिया है जो शरीर में प्रवेश करके कोरोना वायरस को सोख लेता और और उसके बाद उसे 96.5 से 99.9% सफलता के साथ निष्क्रिय करने में सक्षम है। इस शोध ने सारी दुनिया को एक जीने की एक उम्मीद दी है। जिससे लाखों लोगों की जाने बचाई जा सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये वैक्सीन नहीं और और न ही दवा। ये एक बायोवेपन जैसा है जिसे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विकसित किया गया है। जो कि कोरोना जैसे वायरसों से लड़ने में सक्षम हैं। नैनोमटीरियल क्या है?चीनी वैज्ञानिकों ने इसके बारे में जानकारी देते हुए इसके बार में बताया कि नैनोमटीरियल कई तरह की मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस में इस्तेमाल किए जाते हैं। ये हेल्थकेयर के अलावा पेंट्स, फिल्टर्स, इन्सुलेशन और लुब्रिकेंट पैदा करने के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं। आपको बता दें कि हेल्थकेयर की बात करें तो इन्हें नैनोजाइम्स भी कहते हैं और ये शरीर में पाए जाने वाले एन्जाइम्स की तरह ही काम करते हैं जो कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने भी इसका जिक्र किया है। नैनोमटीरियल शरीर में आसानी से प्रवेश करते हैं क्योंकि ये बेहद ही छोटे होते हैं। बता दें कि नैनोटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दवाएं बनाने में भी किया जाता है। ये शरीर में बीमारी फैला रहीं विशेष कोशिकाओं को निशाना बनाते हैं

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dHrghJ

कोई टिप्पणी नहीं