Breaking News

नहीं बढ़ेंगी लॉकडाउन की अवधि, अफवाहों पर ध्यान कम दे जनता- कैबिनेट सेक्रेटरी


कोरोना लॉकडाउन के चलते सोशल मीडिया पर काफी अफवाहों का बाजार गर्म है। कई तरह की अफवाहों ने लोगों के दिलों में दहशत भर दी ही है। हाल में जो खबर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है वो ये है कि सरकार लॉकडाउन को 14 अप्रैल से भी आगे बढ़ाने वाली है। कई यूजर्स ने कहा कि लॉकडाउन 13 मई तक आगे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन सच ये है कि खाली दिमाग शैतान का तो इन अफवाहों पर ध्यान ना देकर सच में ध्यान केंद्रित करें। कैबिनेट सेक्रेटरी ने जानकारी दे दें हुए लोगों को सच से वाकीफ कराया कि लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की अभी सरकार की कोई योजना नहीं है। लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे दावों को आधारहीन बताया है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन इसलिए लगाया है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकें। 14 अप्रैल को 21 दिनों की अवधि पूरी हो रही है। तो तब कर लोग इस खतरनाक बिमारी और महामारी बचने के लिए अपने ही घरों में रहें। इसी तरह से एक और अफवाह है जो सोशल मीडिया पर वायरस हो रही है जिसमें बताया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जबकी ये सरासर झूठ हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JrAxg6

कोई टिप्पणी नहीं