Breaking News

महामारी की जंग में मोदी से एक सवाल, क्या कोरोना ने देश को किया हलाल


एक तरफ देश कोरोना के कहर से परेशान है और उससे लड़ने के लिए हर कोशिश कर रहा है तो दूसरी और कोरोना पर राजनीति से की की लोगों को फुरसत ही नहीं हैं। आपको जानकारी हैरानी होगा की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने देशव्यापी लॉकडाउन की तुलना नोटबंदी से कर राजनीति खेमे में एक चिंगारी लगाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और लॉकडाउन बिना तैयारी के साथ लागू किया गया।इसी कारण से देश को भारी नुकसान कर उठाना पड़ सकता है। हिंदी में ट्वीट करते हुए थरूर ने कहा कि ना ही तब तैयारी थी और ना तो अब तैयारी है, तब भी जनता हारी थी, अब भी जनता हारी है। शशि ने दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशाम्बी बस टर्मिनलों पर अपने मूल निवास स्थान पर लौटने के लिए लंबी कतार में खड़े प्रवासियों की भारी भीड़ की तुलना नोटबंदी के दौरान बैंकों के बाहर खड़ी भीड़ से की और एक तस्वीर पर उन्होंने नोटबंदी (डिमोनेटाइजेशन) लिखा और दूसरी पर ‘लॉकडाउन’ लिखा। खबर दें दे कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से किए गए अचानक लॉकडाउन के कारण काफी डर और भ्रम पैदा होने की बात कही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने गरीबों की दुर्दशा को उजागर किया और घातक बीमारी से लड़ने के लिए कुछ विकसित देशों द्वारा घोषित पूर्ण बंद के अलावा अन्य कदम उठाने का आग्रह किया था।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QTmOCI

कोई टिप्पणी नहीं