Breaking News

पेट्रोल व डीजल को लेकर खुशखबरी, 14 दिन से नहीं बढ़ी कीमत, ये हैं ताजा भाव


कोरोना वायरस के चलते कच्चे तेल की सरप्लस सप्लाई बनी हुई है। इस वजह से कच्चा तेल सस्ता होता जा रहा है, लेकिन देशभर में 14 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी दाम में कोई कटौती नहीं की है, जबकि ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के भाव में 5 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई और वह 25 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया। 16 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है। दिल्ली में पेट्रोल के भाव 69.59 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं, जबकि डीजल के दाम 62.29 रुपये पर स्थिर हैं। कोरोनावायरस के लॉकडाउन की वजह से आवाजाही नहीं हो रही है, यही वजह है कि फयूल की मांग नहीं आ रही है। लेकिन कंपनियां दाम नहीं घटा रही हैं। मार्च के पहले पखवाड़े में दाम लगातार गिर रहे थे और पेट्रोल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल 69.59 रुपये और डीजल 62.29 रुपये, मुंबई पेट्रोल 75.30 रुपये और डीजल 65.21 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.29 रुपये और डीजल 64.62 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 72.28 रुपये और डीजल 65.71 रुपये तथा नोएडा में पेट्रोल 72.03 रुपये तथा डीजल 62.96 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है।इंडियन ऑइल के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा है कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की सप्लाई पर्याप्त है। 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं और वे पैनिक होकर खरीदारी न करें। हालांकि, ऑटो फ्यूल के लिए मांग पिछले 5 हफ्तों में घटकर काफी कम रह गई है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39rTzxm

कोई टिप्पणी नहीं