Breaking News

आप भी कर सकते हैं दिल्ली दंगों में मारे गए रतन लाल के परिवार की मदद, ये रही पूरी बैंक डिटेल


एक IPS अधिकारी ने दिल्ली दंगों में मारे गए रतन लाल के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी के बैंक की डिटेल शेयर की है। ऐसे में आप भी इस परिवार की आर्थिक मदद कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली दंगों के दौरान हिंसाग्रस्त इलाके में ड्यूटी कर रहे पुल‍िस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की गोली लगने से मौत हो गई थी। रतन लाल जिस थाने में तैनात थे वहां हर त‍िमाही कंडोलेंस करने की बात आईपीएस ऑफ‍िसर अरुण बोथरा ने कही है। इसके साथ बोथरा रतन लाल के परिवार की आर्थ‍िक मदद के ल‍िए सोशल मीड‍िया पर कैंपेन भी चला रहे हैं।बोथरा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कहा है कि मुझे नहीं पता क‍ि रतन लाल सीएए के समर्थन में थे या खिलाफ। हम स‍िर्फ इतना जानते हैं क‍ि वह केवल 42 साल के थे। जब वह अपने पर‍िवार के ल‍िए ड्यूटी कर रहे थे तब उनकी पत्नी, दो बेट‍ियां और बेटा उनका घर पर इंतजार कर रहे थे। आईपीएस बोथरा ने जैसे ही इस ट्वीट के साथ प‍िक्चर शेयर की, वह तुरंत वायरल हो गई।इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने पूछा क‍ि हम इस पर‍िवार की मदद कैसे कर सकते हैं। उसके बाद गुरुवार को आईपीएस बोथरा ने हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी के बैंक अकाउंट डिटेल शेयर की। उसके कुछ समय बाद ही उनके पास कमेंट आने लगे जिसमें कुछ लोग खाते में पैसा ट्रांसफर कर रहे थे। ऐसे में जो भी व्यक्ति इस परिवार की आर्थिक मदद करना चाहते है वो कर सकत हैं। रतन लाल की पत्नी के बैंक खाते की डिटेल इस प्रकार है...

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39cy1FJ

कोई टिप्पणी नहीं