Breaking News

Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 और Nokia 1.3 होने वाला है लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: HMD Global अगले महीने बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ( MWC 2020 ) में Nokia 1.3, Nokia 5.2 और Nokia 8.2 5G को लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले nokiamob.net पर इन तीनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा किया गया है। Nokia 5.2 में Nokia 6.2 जैसा कैमरा दिया जा सकता है।

Nokia 5.2 स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 5.2 स्मार्टफोन को कंपनी दो रैम वेरिएंट के साथ उतारेगी। इसमें 3GB रैम व 32GB स्टोरेज और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। इस स्मार्टफोन केबेस मॉडल की कीमत 169 यूरो (करीब 13,300 रुपये) हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए Nokia 5.2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा हो सकता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6.2 इंच का LCD पैनल होगा और स्पीड के लिए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गयी है।

Nokia 1.3 स्पेसिफिकेशन्स

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में Nokia 1.3 को लॉन्च किया जा सकता है। Nokia 1.3 स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए LED फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Nokia 2.3 से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। फोन में 3D नैनो-टेक्स्चर्ड बैक कवर दिया जा सकता है। इसकी कीमत 79 यूरो (करीब 6,200 रुपये) हो सकती है।

Nokia 8.2 5G स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 8.2 5G स्मार्टफोन को 459 यूरो (करीब 36,000 रुपये) के प्राइस टैग पर लाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन pOLED या LCD पैनल के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम दिया जा सकता है। Nokia 8.2 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा 8GB रैम और 128GB व 256GB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2U21a1J

कोई टिप्पणी नहीं