Breaking News

अब नहीं पड़ेगी ATM कार्ड की जरूरत, जल्द आ रहा वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, जानिए कैसे करता है काम


आजकल आए दिन नई-नई तकनीकें विकसित हो रही है। इसी के तहत अब एटीएम और क्रेडिट कार्ड भी जल्द ही पुरानी बात हो जाएगी। जी हां, क्योंकि इनकी जगह अब वर्चुअल क्रेडिट कार्ड आ गया है जिसका इस्तेमाल पेमेंट के लिए किया जा सकता है। यह सुरक्षित और काम में लेने में आसान भी है।वर्चुअल क्रेडिट कार्ड वन टाइम यूज क्रेडिट कार्ड है जो असल रूप में मौजूद नहीं होता है। इस कार्ड का उपयोग केवल ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जा सकता है। आम क्रेडिट कार्ड की तरह वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का भी अपना एक यूनीक कार्ड नंबर, वैलिडिटी डेट, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर होता है।वर्चुअल क्रेडिट कार्ड एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है। इसे बिना किसी शुल्क के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी के आधार पर बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा की मदद से तैयार किया जाता है। प्रत्येक वर्चुअल कार्ड का अपना एक कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर और वैलिडिटी डिटेल होता है। सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही इस कार्ड को भी ऑनलाइन लेनदेन के प्रयोग में लाया जा सकता है। वर्चु्अल कार्ड सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा देता है जिस कारण से विक्रेता को कार्ड की जानकारी आसानी से नहीं मिल पाती है। इस कार्ड का उपयोग केवल एक बार किया जा सकता है। वर्चुअल कार्ड प्रत्येक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए 48 घंटों तक वैलि़ड होता है। क्रेडिट कार्ड की लिमिट और वैलिडिटी हर बैंक की अलग-अलग होती है। इस वर्चुअल कार्ड की खास बात ये है कि यह क्रेडिट कार्ड न रखने वालों के लिए भी उपलब्ध है। यह डेबिट कार्ड या अकाउंट से सीधे लिंक हो जाएगा।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2u7fvyR

कोई टिप्पणी नहीं