Breaking News

पेट्रोल-डीजल ने दिया तगड़ा झटका, अब इतनी हो चुकी है 1 लीटर तेल की कीमत, जानिए ताजा भाव


लगातार 6 दिनों तक गिरावट के बाद अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तगड़ा झटका दिया है। आज बुधवार (29 जनवरी) को तेल की कीमतों में तेजी आई है। पिछले 6 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.22 रुपए लीटर सस्ता हुआ जबकि डीजल की कीमत में देश के उपभोक्ताओं को 1.47 रुपए प्रति लीटर की राहत मिली।इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बुधवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 73.60 रुपए, 76.22 रुपए, 79.21 रुपए और 76.44 रुपए प्रति लीटर बना हुआ था। इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 66.58 रुपए, 68.94 रुपए, 69.79 रुपए और 70.33 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है।अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बुधवार को ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 59.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान दाम 59.48 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का मार्च अनुबंध पिछले सत्र से 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 54.09 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/314wBtS

कोई टिप्पणी नहीं