Breaking News

I-League: लालखापुइमाविया के शानदार गोल से चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3-0 से हराया


लालखापुइमाविया के दो शानदार दो गोलों की मदद से चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को रविवार को 3-0 से हराकर 13वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में पूरे तीन अंक हासिल कर लिए। माविया ने पहले हाफ के इंजरी समय में चर्चिल का पहला गोल किया जबकि प्लाजा ने 70वें मिनट के गोल से चर्चिल की बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। माविया ने ने 81वें मिनट में अपना दूसरा और चर्चिल का तीसरा गोल दागा। माविया को हीरो प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R7qv8O

कोई टिप्पणी नहीं