Breaking News

क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Vivo S5 लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: वीवो ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Vivo S5 को लॉन्च कर दिया गया है जो Vivo S1 का अपग्रेड वर्जन है। Vivo S5 को पंच ***** डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और इसमेंचार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

वीवो एस5 कीमत

Vivo S5 को कंपनी ने 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट में पेश किया है, जिसकी कीमत क्रमश: 2,698 युआन ( करीब 27,650 रुपये ) और 2,998 चीनी युआन ( करीब 30,720 रुपये ) रखी गयी है।

वीवो एस5 स्पेसिफिकेशन्स

Vivo S5 स्मार्टफोन में 6.44 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है। बता दें कि फोन के डिस्प्ले को TUV सर्टिफिकेशन मिला है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसमें 2.3GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- Redmi Note 8 का नया वेरिएंट किया लॉन्च, भारत में 19 नवंबर को अगली सेल

वीवो एस5 कैमरा

Vivo S5 में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 5 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Vivo S5 में पावर के लिए 4010mAh की बैटरी दी गयी है जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए VoLTE, वाई-फाई, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qS9V1K

कोई टिप्पणी नहीं