Breaking News

ISL-6: मुंबई-नार्थईस्ट ने खेला 2-2 का रोमांचक ड्रॉ


इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में बुधवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और मुंबई सिटी एफसी का मैच जिस तरह से शुरू हुआ था उससे लगा था कि मैच का विजेता जरूर निकलेगा लेकिन अंतत: यह मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच के पहले हाफ में चार गोल पड़े लेकिन दूसरे हाफ में दोनों टीमें अपने गोल की संख्या में इजाफा नहीं कर पाई। मेहमान टीम ने जहां एक गोल से पिछडऩे के बाद वापसी की थी और मेजबान टीम भी पहले हाफ के समाप्त होने से पहले बराबरी करने में सफल रही थी। दूसरे हाफ में हालांकि मेजबान टीम मुंबई से एक कदम पीछे ही रही। वह हालांकि इस बात को सुनिश्चित करने में सफल रही की मुंबई तीसरा गोल नहीं कर पाए। इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इस एक अंक ने नार्थईस्ट को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। मेजबान टीम के अब पांच मैचों में नौ अंक हो गए हैं। मुंबई भी एक स्थान आगे बढ़ते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके पांच मैचों से पांच अंक हैं। अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Dly4kg

कोई टिप्पणी नहीं