Breaking News

जल्द खरीद लें सोना-चांदी! आसमान पर पहुंचने वाली है कीमतें, जानिए ताजा भाव


शादियों की सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर है। सोना-चांदी की कीमतें लगातार बढ़कर आसमान पर पहुंचने जा रही है। ऐसे में अपनी जरूरत के अनुसार इन धातुओं को जल्द से जल्द खरीद लेने में ही फायदा है। सोने के भावों लगातार तेजी देखने को मिली है। सोने का भाव 120 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 75 रुपए प्रति किलोग्राम तक हो गए हैं। हाजिर व्यापार में सोने की कीमत 38,850 रुपए और नीचे में 38,825 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज की गई। वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह ऊंचे में 45,175 और नीचे में 45,100 रुपए प्रति किलोग्राम तक रही। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की कीमतें नीचे देखें। सोने की कीमत 38,840 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई जबकि चांदी के सिक्के की कीमत 650 रुपए प्रति नग पहुंच गई है। चांदी की कीमत 45,150 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।भारत में कई लोग सोने में निवेश करते हैं लेकिन इस निवेश में कुछ बातें याद रखनी भी जरूरी होती हैं। आपकी खरीद की रसीदों या बिलों को अपने पास सुरक्षित रखना जरूरी है। अगर कोई सोच सकता है कि सोने के बिल को सुरक्षित रखना किसी काम का नहीं है, लेकिन यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि बिल से आप गहने की वजन, खरीद की तारीख, कीमत या आभूषण से जुड़ी कोई अन्य जानकारी देख सकते हैं।इसके अलावा, सोने की खरीद के बिलों को सुरक्षित रखने से आपको आयकर रिटर्न दाखिल करने के समय भी मदद मिलेगी, जहां आपको खरीद के स्रोत के बारे में बताना होगा। इसलिए अगर सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो इसके बिलों और इससे जुड़ी तमाम रसीदों को संभालकर अपने पास रखें।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L9Qk4s

कोई टिप्पणी नहीं