Breaking News

मुक्केबाजों ने दिखाया अपना दम, 5 गोल्ड मेडल किए अपने नाम


खिलाड़ियों का फरीदाबाद आने पर स्वागत किया गया है क्योकि मिजोरम में हुई 65वीं स्कूल नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर-17 आयुवर्ग में जिले के मुक्केबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 पदक अपने नाम जो किए हैं।इन खिलाड़ियों जमाया कब्जाबता दें, बॉक्सिंग चैंपियनशिप 19 से 25 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें 46-48 किलोग्राम भार वर्ग में करन सेन ने स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। वहीं, 63-66 किलोग्राम भार वर्ग में दीपांशु ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इनके अलावा 45 किलोग्राम भार वर्ग में अंशुल सरोहा, 70-75 किलोग्राम वर्ग में पलवल के आकाश और 80-85 किलोग्राम भार वर्ग में पलवल के ही दीप तेवतिया ने रजत पदक जीता।500 से ज्यादा मुक्केबाजों ने लिया था हिस्साबॉक्सिंग ट्रेनर राजीव गोदारा ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के करीब 500 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया के लिए भी किया गया है। इसमें पदक जीतने पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के साथ अभ्यास करने का मौका मिलेगा। फिलहाल यह सभी मुक्केबाज केएल मेहता स्कूल सेक्टर-10 में अभ्यास करते हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OTxYFQ

कोई टिप्पणी नहीं