Breaking News

Mary Kom की एक और कामयाबी, टोक्यो ओलंपिक में करेंगी ऐसा काम


भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) को अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic Games) के लिए 10 दिग्गज एथलीट एम्बेसेडरों की सूची में जगह दी गयी है। छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की खेल की टॉस्क फोर्स की ओर से मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करेंगी। एशियाई एथलीटों का भी प्रतिनिधित्व करेंगींइसके अलावा मैरीकॉम ग्रुप में एशियाई एथलीटों का भी प्रतिनिधित्व करेंगीं। 36 साल की मुक्केबाज मैरीकॉम ने इसी वर्ष रूस में हुये विश्व चैंपियनशिप में कांस्य के रूप में अपना कुल आठवां पदक जीता था, जिसमें छह स्वर्ण पदक हैं। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक पदक पाने वाली सबसे सफल मुक्केबाज हैं। ओलंपिक खेलों की कांस्य विजेता होने के अलावा मैरीकॉम पांच बार की एशियाई चैंपियन भी रह चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी देश के लिये स्वर्ण पदक जीता है। एथलीट एम्बेसेडर ग्रुप में इनको किया शामिलइस एथलीट एम्बेसेडर ग्रुप में पुरूष वर्ग में लुकमो लवाल(अफ्रीका), जुलियो सेसार ला क्रुज (अमेरिकास), जियानगुआम आसियाहू(एशिया), वासिल मार्डी (यूरोप), डेविड नाइका(ओसनिया) से हैं, जबकि महिलाओं में खादिजा मार्डी(अफ्रीका), मिकाएला मेयर (अमेरिकास), एमसी मैरीकॉम(एशिया) (Mary Kom) , साराह ओराहमाउने(यूरोप), शेली वाट्स (ओसनिया) के नाम शामिल हैं। आईओसी ने जारी बयान में कहा, मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करने के लिये हर क्षेत्र से एक महिला और एक पुरूष खिलाड़ी को एम्बेसेडर की भूमिका में चुना जाएगा। ये खिलाड़ी बाक्सिंग टास्क फोर्स की टोक्यो ओलंपिक में इस खेल को आयोजित करने से संबंधी योजनाओं में मदद करेंगे। आईओसी (IOC) के सदस्य और बॉक्सिंग टास्क फोर्स के अध्यख मोरिनारी वतान्बे ने बयान में कहा, हम बाक्सिंग टास्क फोर्स (Boxing task force) में सभी कामों के लिए मुक्केबाजों को प्राथमिकता देना चाहते हैं। हमें खुशी है कि इस ग्रुप में कई प्रतिभाशाली एथलीटों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, हम इन खिलाड़ियों के साथ मिलकर टूर्नामेंट की योजना बनाने को लेकर उत्साहित हैं। एथलीट एम्बेसेडर ग्रुप को इस वर्ष अगस्त में गठित किया गया था।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/323kegq

कोई टिप्पणी नहीं