Breaking News

इस युवा गेंदबाज ने आगे ढेर हुई ये टीम, आग बरसाती गेंजबादी के आगे कांपे सभी बल्लेबाज


बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 टूर्नामेंट (Vijay Merchant Trophy Under-16 Tournament) में बिहार और त्रिपुरा (Bihar Vs Tripura) के बीच खेले गए मौच में आदित्य राज (Aditya Raj) की घातक गेंदबाजी का नराजा देखने को मिला। दरअसल बिहार टीम के कप्तान आदित्य ने 76 रनों पर सात विकेट लेते हुए त्रिपुरा की टीम को महज 184 रनों पर ढेर कर दिया। आदित्य की गेंदबाजी के आगे बेहालत्रिपुरा (Bihar Vs Tripura) टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि बिहार के गेंदबाज अभिषेक आनंद ने सलामी बल्लेबाज शुभ्रादीप को जल्द ही पवेलियन भेज शानदार शुरुआत की। इसके बाद नवरुण और अरजीत ने मिल कर त्रिपुरा की पारी को संभाला और इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद आदित्य राज ने त्रिपुरा की पारी को बेहाल कर दिया। त्रिपुरा की ढहती पारी को सयान और दिपांतु चक्रवर्ती ने मिल कर संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। त्रिपुरा (Bihar Vs Tripura) की टीम 67.5 ओवर में 184 रनों पर सिमट गई। दिपांतु ने नाबाद 58, सयान ने 36, सयान दास ने 16, अरजीत ने 39, नवरुण ने 14 रन बनाये। बिहार की ओर से आदित्य राज ने 76 रन देकर 7, रोशन कुमार सिंह ने 29 रन देकर 2, अभिषेक आनंद ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाए। बिहार ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। यश राज सिंह 15 रन बना कर आउट हो चुके हैं। राजपाल चौधरी 13 और दीपेश कुमार गुप्ता बिना खाता खोले विकेट पर टिके हुए हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2C3awA8

कोई टिप्पणी नहीं