Breaking News

PM मोदी की वाराणसी में आयोजित हो रहा नॉर्थईस्ट फेस्टिवल, जानिए क्या है ऐसा खास


PM मोदी से संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नॉर्थईस्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे। इस फेस्टिवल को डेस्टिनेशन नॉर्थईस्ट नाम से आयोजित किया जा रहा है तथा यह लगातार चार दिनों तक चलेगा। इसकी शुरूआत 23 नंवबर से होगी तथा 27 नवंबर तक चलेगा। इसकी घोषणा केंद्रिय नॉर्थईस्ट क्षेत्रीय विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने की है। उन्होंने यह घोषणा पूर्वोत्तर मंत्रालय तथा पूर्वोत्तर काउंसिल के साथ हुई एक बैठक के बाद की है।मंत्री ने कहा है कि डेस्टिनेशनल नॉर्थईस्ट फेस्टिवल एक सीरीज है जिसकी शुरूआत 3 साल पहले ही शुरू हुआ था। इससे पहले इसका आयोजन चंढ़ीगढ़ और दिल्ली में भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फेस्टिवल्स के आयोजन के पीछे का कारण देश अलग—अलग भागों के लोगों एक दूसरे के साथ मिलवाना तथा उनके बी आपसी सोहार्द बनाने समेत सांस्कृतिक एवं अन्य संभावनाओं को बढ़ावा देना है।हालांकि इसके अलावा केंद्रिय मंत्री ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पूर्वोत्तर भारत के स्टूडेंट्स के 424 बैड के विशाल एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्टल की भी घोषणा की है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nJLylk

कोई टिप्पणी नहीं