Breaking News

दुनिया का सबसे बड़ा हवाईअड्डा, बनाने में खर्च हुए इतने खरब कि उड़ जाएंगे आपके होश


चीन के बीजिंग में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा खुला है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है। इसका नाम दाक्जिंग एयरपोर्ट है। दरअसल चीन में कम्युनिष्ट शासन के 70 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि 173 एकड़ में बना यह हवाईअड्डा फुटबॉल के 100 मैदान के बराबर है। इस हवाईअड्डे के अंदर एक बड़ा सा बगीचा भी है। इसके अलावा यहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग-अलग टर्मिनल बनाए गए हैं जबकि यहां छह गलियारे भी मौजूद हैं। दाक्जिंग जिला और लांगफांग की सीमा पर मौजूद यह एयरपोर्ट दिखने में किसी अंतरिक्षयान की तरह लगता है। इस एयरपोर्ट पर बुधवार से उड़ानें भी शुरू हो चुकी हैं। दावा किया जा रहा है कि हर साल करीब 10 लाख यात्री इस एयरपोर्ट से यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस एयरपोर्ट के टर्मिनल के नीचे एक ट्रेन स्टेशन और मेट्रो लाइन भी बनाई गई है, जो यात्रियों को महज 20 मिनट में शहर के केंद्र तक पहुंचा देगी। इस हवाईअड्डे को बनाने में करीब 17 खरब 74 अरब रुपये खर्च हुए हैं। यही वजह है कि इसे दुनिया का सबसे महंगा हवाईअड्डा भी माना जा रहा है। ब्रिटिश वास्तुकार जाहा हदीद ने इस हवाईअड्डे का डिजाइन बनाया था। हालांकि साल 2016 में उनकी मौत हो गई।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lQWywJ

कोई टिप्पणी नहीं