Breaking News

विजय हजारे ट्रॉफी: असम को उत्तराखंड ने सात विकेट से दी शिकस्त


विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को उत्तराखंड ने असम को रोमांचक मुकाबले में हराकर पहली जीत दर्ज की। 28 ओवर में 172 रनों के लक्ष्य को उत्तराखंड ने तीन विकेट गवांकर हासिल कर लिया।हालांकि, अंतिम ओवरों में मैच काफी रोमांचक हो गया था। कप्तान उन्मुक्त चंद ने 80 रनों की शानदार पानी खेल जीत की नींव रखी और अंतिम ओवरों में सौरभ रावत की 20 गेंदों मेें 45 रनों की पारी ने जीत पर मुहर लगा दी।शुक्रवार को तनुष क्रिकेट ग्राउंड (शिमला बाईपास रोड) में हुए मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। असम टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों में उत्तराखंड के तेज गेंदबाजों की जमकर क्लास ली।सरूपम व राहुल हजारिका ने अर्द्धशतकीय साझेदारी की। 63 रन पर स्पिनर डी नेगी ने असम को सरूपम के रूप में पहला झटका दिया। इसके बाद डी नेगी ने ही 79 रन पर रियान का विकेट भी झटका।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nkOIMj

कोई टिप्पणी नहीं