Breaking News

सोने की कीमतों लगाता 5 दिनों की तेजी के बाद आई स्थिरता, जानिए क्या है भाव


निरंतर पांच दिन की तेजी के बाद मंगलवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम के सोमवार के स्तर पर स्थिर रहा। सोने भाव का यह नया कीर्तिमान है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव के समर्थन से चांदी 190 रुपए की तेजी के साथ 46,740 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। न्यूयॉर्क में कल सोना हाजिर का भाव बढ़ कर 1,531.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहां चांदी तेजी भी तेजी के साथ 17.78 डॉलर प्रति औंस पर थी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव क्रमश: 39,670 रुपए 39,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहे। गिन्नी भी 29,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।चांदी सिक्का की मांग अच्छी थी और इसका भाव 2,000 रुपए के उछाल के साथ लिवाल 96,000 रुपए और बिकवाल 97,000 रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया। हाजिर चांदी की कीमत 190 रुपए की तेजी के साथ 46,740 रुपए किलो हो गया जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 164 रुपए घटकर 45,127 रुपए प्रति किलो पर आ गयी। चांदी सिक्का की मांग अच्छी थी और इसका भाव 2,000 रुपए के उछाल के साथ लिवाल 96,000 रुपए और बिकवाल 97,000 रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HvdYqp

कोई टिप्पणी नहीं