Breaking News

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Huawei Nova 5T लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन Huawei Nova 5T को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन हॉनर 20 जैसा ही है, लेकिन रैम का अंतर देखने को मिला है। Huawei Nova 5T में ज्यादा रैम दिया गया है। फोन में सेल्फी-कैमरे के लिए होल-पंच डिज़ाइन है। हुवावे नोवा 5टी को ग्राहक मिडसमर पर्पल, क्रश ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। भारत में इस फोन को कब पेश किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Nova 5T में 6.26 इंच का ऑल-व्यू फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यशन (1080x2340 पिक्सल) है। फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मोबाइल एंड्रॉयड 9 पाई पर ईएमयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद बढ़ा भी सकते हैं। फोन की कीमत 1,599 मलेशियाई रिंगिट (करीब 27,200 रुपये) है।

यह भी पढ़ें- GST रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 30 नवंबर तक कर सकेंगे दाखिल

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/ 1.8 लेंस व Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा कैमरा एफ/ 2.4 मैक्रो लैंस के साथ 2+2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Huawei Nova 5T में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 22.5 वॉट की हुवावे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LdnnDR

कोई टिप्पणी नहीं